करनालःसीएम सिटी करनाल में वार्ड नंबर 13 में बनीं पक्की सड़कों को उखाड़ा जा रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां पर सड़कें कच्ची और गलियां खराब पड़ी है लेकिन उसके बावजूद नगर निगम का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण में बहुत बड़ा घोटाला किया जा रहा हैं और इसके पीछे ठेकेदारों और पार्षदों की मिलीभगत है.
वार्ड नंबर 13 के लोगों का कहना कि पक्की सड़कों को उखाड़ दिया है जिससे हमें काफी परेशानियां हो रही हैं. ऐसे में कहीं ना कहिं पूरे मामले की जांच की जाए तो एक बड़ा घोटाला जरूर सामने आ सकता है. लोगों का कहना है कि शहर में पहले ही इतनी टूटी-फूटी सड़कें हैं. गलियों में भी रास्ते काफी खराब है. ऐसे में जरुरत है तो इनके निर्माण की लेकिन उसके बावजूद नगर निगम बनी बनाई सड़कें तोड़कर उन्हें भी खराब कर रहा है तो इसके पीछे जरूर कोई गड़बड़ मामला नजर आ रहा है.
सालों तक सड़कों से छेड़छाड़ की नहीं थी जरूरत- दुकानदार
वहीं वार्ड नंबर 13 के दुकानदारों से जब बात की गई उन्होंने बताया ये सड़क बिल्कुल अच्छी हालात में थी और कंक्रीट से बनी हुई सड़क थी. उन्होंने बताया कि इन सड़कों को कई सालों तक भी बनाने की जरूरत नहीं थी लेकिन ठेकेदार और नगर निगम के अधिकारियों और पार्षद की मिलीभगत के कारण इस सड़क को उखाड़ कर नया बनाने की तैयारी की गई है. उन्होंने कहा कि प्रशासन के नाक तले ये कार्रवाई हो रही है जिसकी कोई जरूरत ही नहीं है.