करनाल: सोमवार देर रात सीएम सिटी करनाल के जाने-माने सिग्नस अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया था. आनन फानन में अस्पताल के ओटी में मौजूद 47 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
रेलवे रोड स्थित सिग्नस अस्पताल में लगी आग की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. जब ईटीवी भारत की टीम मौके पर हादसे की पड़ताल करने पहुंची तो चौंकाने वाली बात सामने आई.
सिग्नस अस्पताल की बड़ी लापरवाही सिग्नस अस्पताल की बड़ी लापरवाही
ईटीवी भारत की पड़ताल में सिग्नस अस्पताल की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. हमारी टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि इतने बड़े संस्थान का एंट्री और एग्जिट गेट एक ही है. यही नहीं जब हमारी टीम ने अस्पताल के अंदर जाने की कोशिश की तो अस्पताल प्रशासन से हमे रोकने के लिए मेन गेट बंद कर दिया.
जांच में सच आएगा सामने !
जब इस बारे में पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच चल रही है. किसी के दोषी होने पर कार्रवाई की जाएगी.