करनाल: आंदोलन के बीच किसानों के हक और सरकार के जुल्म के खिलाफ गोली मारकर आत्महत्या करने वाले संत बाबा राम सिंह का आज अंतिम संस्कार होना है. बाबा का अंतिम संस्कार करनाल के शिंगड़ा के नानकसर गुरुद्वारे में किया जाएगा. यहां पर सुबह से ही संगत पहुंचनी शुरू हो गई है ताकि उनके अंतिम संस्कार में शामिल हो सके.
अब हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर नानकसर गुरुद्वारे में संत बाबा राम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंची हैं. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाबा संत राम सिंह ने एक बड़ी कुर्बानी दी है. उन्होंने देश के किसानों के लिए बहुत ही बड़ा काम किया है और उन सरकार को भी अब तुरंत प्रभाव से किसानों की बात माननी चाहिए.