हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अविश्वास प्रस्ताव के बाद कई नेताओं के चेहरे होंगे बेनकाब- भूपेंद्र सिंह हुड्डा - भूपेंद्र सिंह हुड्डा नेता प्रतिपक्ष हरियाणा

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को करनाल में निजी कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव और किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी को जमकर घेरा.

Bhupinder Singh Hooda opposition leader Haryana
Bhupinder Singh Hooda opposition leader Haryana

By

Published : Mar 7, 2021, 4:49 PM IST

करनाल: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने करनाल में निजी कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. किसान आंदोलन पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसान आंदोलन को 100 दिन से ऊपर हो गए हैं. सरकार को किसानों की बात मान लेनी चाहिए.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मैंने अपने जीवन में इतना बड़ा और शांत आंदोलन नहीं देखा. उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग सरकार से परेशान है. अविश्वास प्रस्ताव पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि दस तारीख को हम विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे. जिसके बाद कुछ चेहरे बेनकाब होंगे.

अविश्वास प्रस्ताव के बाद कई नेताओं के चेहरे होंगे बेनकाब- भूपेंद्र सिंह हुड्डा

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जो लोग यहां कुछ कहते हैं और वहां कुछ कहते हैं. अविश्वास प्रस्ताव के बाद सब पता चल जाएगा. इसके बाद भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में 75% नौकरियों के कानून पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सरकार ने नियम और शर्ते जोड़कर इसको पेचिदा कर दिया है. इसका डायरेक्ट लाभ हरियाणा के युवाओं को शायद मिले.

ये भी पढ़ें- किरण चौधरी ने बजट सत्र की पहले दिन कार्यवाही को लेकर सरकार को घेरा

मौजूदा सरकार ने स्पोर्ट्स पॉलिसी में काफी संशोधन कर दिया है. विपक्ष के साथ कई खिलाड़ी भी इन संशोधनों का विरोध कर रहे हैं. इसपर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमारे समय में सरकार ने पदक लाओ पद पाओ की पॉलिसी बनाई थी. जिसमें हरियाणा के खिलाड़ियों का मान सम्मान होता था और अच्छे पद की नौकरी खिलाड़ी को प्राप्त होती थी. इसको बीजेपी सरकार ने खत्म कर दिया है. मैं समझता हूं कि ये खिलाड़ियों का अपमान है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details