हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार आपसी मतभेदों की सरकार है, इसकी विदाई जल्द होगी: भूपेंद्र हुड्डा - भूपेंद्र हुड्डा हरियाण सरकार

बुधवार को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने करनाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बरोदा उपचुनाव आने वाले वक्त में राजनीति की दिशा तय करेगा. उनका कहना है कि सरकार से हर वर्ग परेशान है, वहीं उन्होंने पीटीआई शिक्षकों के बारे में भी बयान दिया.

bhupinder hooda commented on baroda by election and haryana government policy
भूपेंद्र सिंह हुड्डा, नेता प्रतिपक्ष, हरियाणा

By

Published : Jul 8, 2020, 10:25 PM IST

करनाल: बुधवार को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने करनाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेसवार्ता के दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने बरोदा उप चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी दी. वहीं बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर भी जमकर कटाक्ष किए.

बीजेपी की जल्द विदाई होगी- हुड्डा

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जेजेपी बीजेपी गठबंधन घोटालों की सरकार है. पहले धान फिर बिजली मीटर, आटा, शराब, चावल, धान घोटाला सामने आया है. किसी भी मामले की जांच तरीके से नहीं की गई है. अब इसकी जांच में 6 साल लगेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी गठबंधन सरकार आपसी मतभेदों की सरकार है. इसकी विदाई जल्द होगी.

राजीव-इंद्रा गांधी फाउंडेशन जांच पर चुप्पी

पूर्व सीएम हुड्डा से इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजीव गांधी फाउंडेशन राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट पर जांच के आदेश पर भी सवाल किया गया, लेकिन पूर्व सीएम ने इस सवाल प्रतिक्रिया नहीं दी, वो इसे टाल गए.

नेता प्रतिपक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा, देखिए वीडियो

बरोदा उपचुनाव राजनीति की नई दिशा तय करेगी- हुड्डा

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत प्रदेश में राजनीति की नई दिशा और दशा तय करेगी. उपचुनाव में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन की हार मनोहर सरकार के पतन की उल्टी गिनती की एक शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी दर 33.04 तक पहुंच गई है. हरियाणा में देश में बेरोजगारी की रेट में सिक्किम को भी पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि सभी मोर्चों पर केंद्र और प्रदेश में बीजेपी सरकार विफल साबित हुई है.

किसानों का शोषण हो रहा है- हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार ने मार्केट बोर्ड और किसानों की खरीद को लेकर जो नया अध्यादेश जारी किया है. उससे किसानों और आढ़तियों को नुकसान होगा. इसे किसानों का शोषण बड़ी कंपनियों द्वारा किया जाएगा. इसमें कांग्रेस संशोधन लाने के लिए प्रस्ताव देगी.

सरकार आने पर हम पीटीआई शिक्षकों को नौकरी देंगे- हुड्डा

उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि पीटीआई भर्ती को लेकर जिस तरह से कर्मचारी चयन आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष और सदस्यों के खिलाओ खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वह विषय से भटकाने वाली साजिश है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जब भजनलाल के समय में पुलिस कर्मियों को हटाने के निर्देश दिए थे, उस समय हमने हटाए गए पुलिसकर्मियों को जेल में वार्डन लगा दिया था. इसी तरह मौजूदा सरकार हटाए गए पीटीआई को कहीं पर भी समायोजित कर सकती थी. यदि कांग्रेस की सरकार आई तो हम पीटीआई को नौकरी पर लगा देंगे.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हर वर्ग की उम्मीद सरकार से टूटी है. कोरोना के बाद लोगों को राहत देने की बजाय सरकार ने लोगों के जख्मों पर नमक लगाया है. सब्जी और फलों पर मार्केट फीस और अन्य कर लगा दिए हैं.

ये भी पढ़िए:पुलिस को चकमा देकर फरीदाबाद से ऐसे फरार हुआ यूपी का मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर विकास दुबे

ABOUT THE AUTHOR

...view details