करनाल: रविवार (15 दिंसबर) को पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आईडी स्वामी ने फरीदाबाद के मेट्रो अस्पताल में अंतिम सांस ली. इसके बाद से उनके परिवार में शोक की लहर है. वहीं उनकी मृत्यु के बाद से उनके घर करनाल में राजनीतिक शख्सियतों का आना लगा है.
'मेरे और आई़डी स्वामी के संबंध मधुर थे'
इसी कड़ी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा शोक व्यक्त करने करनाल पहुंचे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भले ही हम दोनों अलग-अलग पार्टी से थे, लेकिन हमारे संबंध बहुत मधुर थे. उन्होंने कहा कि आईडी स्वामी एक अच्छे इंसान थे और समाजसेवी भी थे.
आईडी स्वामी के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुआ पूर्व गृह राज्य मंत्री आईडी स्वामी का पार्थिव शरीर, हरियाणा में एक दिन का राजकीय शोक
गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गृह मंत्री अनिल विज सहित हरियाणा बीजेपी के कई दिग्गज नेता, कार्यकर्ता और जिला प्रशासन के लोग शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए करनाल पहुंचे थे. आईडी स्वामी का अंतिम संस्कार अर्जुन गेट स्थित शिवपुरी में किया गया.
'हमने पहले ही कहा था प्रदेश में भ्रष्टाचार चल रहा है'
मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सोमवार को जिला सचिवालय में तहसील कार्यालय में औचक निरीक्षण पर हुड्डा ने कहा, अनिल विज ने भी किया था नगर निगम में निरीक्षण, हमने तो पहले भी कहा है प्रदेश में भ्रष्टाचार चल रहा है.
'हिंसा अच्छी बात नहीं है'
नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद से देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी है. रविवार को तो जामिया में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प तक हो गई. वहीं इस बारे में जब हुड्डा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हिंसा करना कोई अच्छी बात नहीं है.