करनाल:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मंगलवार को करनाल के इंद्री गांव के कमालपुर रोड़ान में जश के परिवार (Bhupendra singh hooda meet jash family) को सांत्वना देने के लिए पहुंचे. इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मृतक के परिवार के साथ बातचीत कर घटना की जानकारी ली. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने परिजनों से बातचीत के बाद सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि सरकार को परिवार की संतुष्टि करनी चाहिए.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जिस तरीके से मासूम जश की निर्मम तरीके से हत्या की गई है. यह किसी इंसान का काम नहीं बल्कि यह राक्षस का काम है. ऐसे इंसान के खिलाफ सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि मेरी परिजनों से बात हुई है. उन्होंने मुझसे कहा कि पुलिस ने जश की हत्या की आरोपी चाची अंजलि और जश की ताई और दादी को गिरफ्तार किया है. परिवार के लोग पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जब मृतक के परिजन इस मामले में और जांच की मांग कर रहे हैं, तो फिर सरकार को उनकी मांग पूरी करनी चाहिए. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस हत्याकांड में सीबीआई जांच होनी चाहिए और इस मामले में हम मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करेंगे.
क्या है जश हत्याकांड करनाल-घटना करनाल के कमालपुर रोड़ान गांव की है. 5 अप्रैल की दोपहर में जश अपनी मां से पैसा लेकर खाने की चीज खरीदने के लिए निकला था. उसके बाद वो लापता हो गया. बाद में परिवार के विकास ने शिकायत दी कि उसके ताऊ के लड़के रामफल का पांच साल का बच्चा जश सुबह 11:30 बजे से गायब है. जश के घरवालों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक बाबा पर शक जाहिर किया.