करनाल: विधानसभा चुनाव को पास आते देख सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. कार्यकर्ताओं में जोश भरने में नेता जुट गए हैं. इसी कड़ी में आज कांग्रेस ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करने को कहा.
पत्रकारों से बातचीत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी इस बार के विधानसभा चुनाव में बहुमत से सरकार बनाएगी. गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में हम सब मिलकर काम कर रहे हैं. अशोक तंवर के दिए गए बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि "जितना साथ मेरा जिसने दिया है, उतना साथ मै भी दूंगा" हुड्डा ने कहा कि यह उनका अपना मामला है. इस पर मैं कुछ नहीं कहूंगा.
कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मलेन में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा मुख्यमंत्री के एनआरसी का समर्थन करते हुए हुड्डा ने कहा कि अवैध विदेशियों को बाहर निकालना सरकार का काम है और ये देश के कानून में भी है. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हम अपना मेनिफेस्टो बनाने जा रहे हैं और अपने मेनिफेस्टो में हम बुजुर्गों की पेंशन ₹5000 महीना और कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतन देना, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का काम करेंगे.
उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि किसानों की फसलें मंडियों में खरीदी नहीं जा रही है. महंगाई अपने चरम पर है, हर चीज पर मौजूदा सरकार ने टैक्स लगा दिया है. यह सरकार बातों में तेज है और काम में फेल. यह कहते हुए उन्होंने लोगों से अपील की है कि अबकी चुनाव में बीजेपी से पीछा छुड़वा लो.
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में NRC पर सियासी जंग, हुड्डा ने किया समर्थन तो दुष्यंत के विरोधी सुर