हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुलदीप शर्मा के लिए पूर्व सीएम हुड्डा ने मांगे वोट - karnal

सोनीपत से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने प्रचार के साथ ही कांग्रेस के अन्य प्रत्याशियों की भी मदद कर रहे हैं. बुधवार को उन्होंने करनाल में कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा के लिए भी वोट मांगा.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रत्याशी, सोनीपत

By

Published : May 8, 2019, 5:29 PM IST

करनाल: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपना प्रचार तो कर ही रहे हैं, साथ ही उन्होंने बुधवार को कुलदीप शर्मा के लिए करनाल के अलग-अलग गांवों में जनसभा को संबोधित कर वोट मांगा.भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 12 मई को 36 बिरादरी के लोग इकट्ठे होकर कुलदीप शर्मा के पक्ष में वोट करें.

क्लिक कर सुनें क्या कह रहे हैं पूर्व सीएम हुड्डा.

पूर्व सीएम हुड्डा ने पावटी, डिकाडला, हथवाला, आटा, जौरासी, बिहोली, करहंस, मच्छरौली, झटीपुर, पसीना, सिवा, डाहर, नौल्था, इसराना, परढाणा, अहर छिछडाना, अटावला, अदियाना, नारा, जौसी, कवि, मोर माजरा, गौली, सालवन, बल्ला, मूनक, गगसीना, स्टौंडी, बीजना, बिरचपुर, बड़ौता और घौघडीपुर में रोड शो कर कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा के लिए वोट मांगे.

हुड्डा ने कहा बीजेपी ने देश के किसान ,व्यापारी और मजदूरों को बर्बाद करके रख दिया है. किसान कर्जे में डूबा है, अब इस सरकार से पीछा छुड़वाने का वक्त है. तीन महीने बाद आपकी सरकार बनानी है. हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने विकास के नाम पर कुछ किया ही नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details