हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

तरावड़ी मार्केट कमेटी की सुपरवाइजर मुक्ति ने की आत्महत्या, तीन पेज का सुसाइड नोट बरामद - करनाल में महिला ने की आत्महत्या

करनाल में तरावड़ी मार्केट कमेटी (tarawari market committee karnal) की सुपरवाइजर मुक्ति का शव मार्केट कमेटी कार्यालय के सरकारी क्वार्टर में फंदे से लटका मिला. पुलिस को मौके से तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है.

tarawari market committee karnal
tarawari market committee karnal

By

Published : Jul 3, 2022, 4:33 PM IST

करनाल: तरावड़ी मार्केट कमेटी (tarawari market committee karnal) की सुपरवाइजर मुक्ति का शव मार्केट कमेटी कार्यालय के सरकारी क्वार्टर में फंदे से लटका मिला. पुलिस को मौके से तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है. बताया जा रहा है कि डेढ़ साल पहले मुक्ति की शादी भिवानी में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात अचिन से हुई थी. अचिन नायब तहसीलदार के पद पर बाटडा तहसील जिला भिवानी में तैनात है.

अचिन की पत्नी मुक्ति करनाल के तरावड़ी की अनाज मंडी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थी. अचिन के रिश्तेदार ने बताया कि डेढ़ साल पहले अचिन और मुक्ति की शादी हुई थी. शादी के बाद से दंपति का आपस में झगड़ा रहने लगा था. नौबत यहां तक आ गई कि लड़की ने सुसाइड (woman commits suicide in karnal) कर लिया. बताया जा रहा है सुसाइड से पहले मुक्ति ने अपने पति अचिन को सुसाइड का मैसेज भेजा. इस मैसेज की सूचना अचिन ने तुरंत पुलिस को दी.

जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तबतक देर हो चुकी थी. मुक्ति ने मरने से पहले डायरी में तीन पेज का सुसाइड नोट लिखा. मुक्ति ने लिखा कि मेरी अर्थी के पास ससुराल पक्ष का एक भी सदस्य ना आए, तभी मुझे शांति मिलेगी. मुक्ति के परिजनों ने भी ससुराल पक्ष पर मुक्ति और प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी संदीप ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में ले लिया है. मौके पर एफएसएल की टीम को बुला कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details