करनाल: मंगलवार को करनाल में किसानों की बैठक हुई. सेक्टर 12 स्तिथ जाट भवन में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत ग्रुप) के हरियाणा अध्यक्ष रतन मान ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में किसानों ने सरकार से खराब फसलों की गिरदावरी और सही मुआवजे की मांग की. इसके अलावा किसानों ने फैसला किया कि 6 अप्रैल को हरियाणा के किसान करनाल में सड़कों पर उतरकर थाली बजाकर प्रदर्शन करेंगे.
किसान नेता रतन मान ने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो आने वाले समय में आंदोलन को तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बारिश के चलते गेहूं और सरसों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. जिसकी वजह से गेहूं की सरकारी खरीद नहीं हो रही है, नमी बताकर किसानों की फसल को रिजेक्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा भर के किसान बारिश से खराब फसल के मुआवजे की मांग कर रहे हैं.