हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में करंट लगने से बठिंडा के मजदूर की मौत, 12 साल से परिवार से था दूर - करनाल हिंदी न्यूज

करनाल के घोघड़ीपुर गांव के पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले 35 साल के जसविंदर की हाई वोल्टेज तारों से करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

bathinda worker dies due to electric shock in karnal
करनाल मजदूर की मौत

By

Published : Jul 24, 2020, 11:05 PM IST

करनाल:12 साल से अपने घर से दूर रह रहे जसविंदर की शुक्रवार को करनाल में करंट लगने से मौत हो गई. जसविंदर बठिंडा का रहने वाला था और कामकाज के लिए 12 साल पहले अपना घर छोड़कर करनाल आया था. जसविंदर घोघड़ीपुर गांव के पोल्ट्री फार्म में पिछले कुछ महीनों से काम करने लगा था, लेकिन बीती रात छत पर हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गए.

पुलिस ने जसविंदर के परिजनों का पता ढूंढकर उसके परिवारों से संपर्क किया और शव सौंप दिया. उसका शव बठिंडा पहुंचा दिया गया है. जहां पर उसका अंतिम संस्कार होगा. जसविंदर की मौत से उसके घर में सन्नाटा पसरा हुआ है.

करनाल में करंट लगने से बठिंडा के मजदूर की मौत, 12 से परिवार से था दूर

जसविंदर अपने परिवार के लोगों से लंबे समय से दूर था. जिसकी वजह से घरवाले काफी परेशान थे, लेकिन अब उसकी मौत से पूरा परिवार सदमें में है. इस मामले में जांच कर रहे अधिकारी निर्मल सिंह का कहना है कि जसविंदर नाम का मजदूर लॉकडाउन की वजह से काफी परेशान था, वो करनाल में काम करने आया था.

ये भी पढे़ं:-गुरुग्राम में कोरोना मरीज की मौत, परिजनों ने निजी अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details