करनाल: सीएम सिटी करनाल के निसिंग हल्के में स्थित बैंक आफ बड़ौदा में मंगलवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियारों के बल पर लाखों की (karnal bank robbery) डकैती की है. बैंक में घुसे तीन बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर बैंक कर्मियों को एक रूम में बंधक बना लिया और करीब बीस लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए.
बैंक गार्ड व कर्मचारियों ने बताया कि तीन व्यक्ति जिन्होंने मुंह पर मास्क लगाए हुए थे करीब चार बजे बैंक में दाखिल हुए थे. एक बदमाश ने सुरक्षाकर्मी की बंदूक छीन ली और उसकी कनपटी पर पिस्तौल लगा दी. इसके बाद दो बदमाशों ने तमंचे दिखाते हुए बैंक स्टाफ को स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया और कैश काउंटर में रखी करीब बीस लाख की नकदी लेकर फरार हो गए.