हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खाट लगाकर सड़क के बीच में बैठे बड़ौता गांव के लोग, इस वजह से किया रोड जाम - खाट लगाकर बैठे बड़ौता के लोग

सड़क और सीवरेज लाइन नहीं डलने की वजह से परेशान बड़ौता गांव के लोगों ने सड़क जाम कर दी. ऐसा करने के लिए गांव के लोग खाट लगाकार सड़क के बीच में बैठ गए.

badota villagers jammed road
खाट लगाकर सड़क के बीच में बैठे बड़ौता गांव के लोग

By

Published : Feb 26, 2020, 8:48 PM IST

करनाल: बड़ौता गांव के लोगों ने बुधवार को सड़क जाम कर दी. स्थानीय लोग खाट लगाकर सड़क के बीचोबीच बैठ गए और सरकार से मांग करने लगे की सीवरेज लाइन को दुरुस्त किया जाए.

दरसअल, बड़ौता गांव में सड़क बननी थी, साथ ही सीवरेज लाइन भी डाली जानी थी. गांव में ना तो सीवरेज लाइन डाली गई और ना ही सड़क का निर्माण किया गया. इसके लिए सड़क खोदी गई थी, जिसकी वजह से सीवरेज का पानी सड़क पर आ गया. जिसके कुछ दिनों बाद गंदा पानी लोगों के घरों में घुसना शुरू हो गया.

खाट लगाकर सड़क के बीच में बैठे बड़ौता गांव के लोग

लोगों के घरों में घुस रहा गंदा पानी

अब आलम ये है कि पानी की दुर्गंध की वजह से लोग घर में भी बैठ नहीं पा रही है, साथ ही गंदे पानी की वजह से बीमारी फैलने का भी लोगों को डर सता रहा है.

ये भी पढ़िए:हरकौर मौत मामला: मेडिकल डायरेक्टर ने दिया निष्पक्ष जांच का आश्वासन

घंटों तक जाम रहा ट्रेफिक

गांव के लोगों की तरफ से सड़क जाम करने के बाद काफी समय तक यातायात भी प्रभावित रहा. पुलिस को रूट में बदलाव भी करना पड़ा. लोगों की तरफ से किए गए रोड जाम को काफी घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने खुलवाया, लेकिन गांववालों को अपनी समस्या का समाधान होने का आश्वासन नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details