करनाल:हरियाणा के करनाल में एक 4 साल के बच्चे के गुमशुदा होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. दरअसल करनाल के इंद्री कस्बे के गांव कमालपुर रोड़ान से जश नाम के बच्चे के गुमशुदा होने की खबर मिली है. परिजनों व ग्राम वासियों का कहना है कि इस बच्चे को भीख मांगने वाले एक बाबा ने उठा (child kidnapping in Karnal) लिया है.
बच्चे का नाम जश पुत्र रामफल है. बच्चे के लापता होने के बाद से पूरे परिवार का महौल गमगीन हो गया है. साथ ही बच्चे के लापता होने की खबर सब जगह फैलने के बाद से ही गांव और आसपास के दूसरे गांव के लोग भी गांव में पहुंचकर आस-पास के इलाकों में बच्चे को खोज रहे हैं. वहीं पूरे मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. सीसीटीवी फुटेज में एक भीख मांगने वाला बाबा जाता हुआ नजर आ रहा है और उसकी झोली काफी बड़ी दिखाई दे रही है.