हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महंगाई पर पत्रकार के सवाल से बौखलाए बाबा रामदेव, बोले- 'करले कै करेगा, चुप हो ज्या, आगे सवाल पूछेगा तो ठीक नहीं होगा' - रामदेव का पेट्रोल दाम पर बयान

योग गुरु बाबा रामदेव (baba ramdev) बुधवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए करनाल पहुंचे. इस दौरान पेट्रोल डीजल के बढ़ते हुए दामों पर पूछे गए सवाल पर बौखलाए योग गुरु बाबा रामदेव ने मीडियाकर्मी को चुप रहने की नसीहत दे डाली.

ramdev fought with journalist
ramdev fought with journalist

By

Published : Mar 30, 2022, 10:35 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 1:37 PM IST

करनाल: योग गुरु बाबा रामदेव बुधवार को हरियाणा के करनाल जिले में पहुंचे. इस दौरान बाबा रामदेव ने द कश्मीर फाइल फिल्म पर को लेकर राजनीतिक पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि कश्मीर के लोगों पर लंबे समय तक घोर अत्याचार हुए हैं. इस बर्बरता को फिल्म द कश्मीर फाइल्स में जीवंतता के साथ दर्शाया गया है. ये ओछी राजनीति का परिणाम है. वहीं पेट्रोल डीजल के बढ़ते हुए दामों पर पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल पर बाबा रामदेव बौखला गए और मीडिया कर्मी को चुप रहने की नसीहत दे डाली.

बाबा रामदेव से जब बढ़ती महंगाई, मोदी सरकार बनने की सूरत में पेट्रोल-डीजल 40 रुपए प्रतिलीटर और LPG सिलेंडर 300 रुपए में मिलने संबंधी उनके पुराने दावों पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने पहले अटपटे जवाब देकर पत्रकारों को टालने की कोशिश की. जब इसमें सफलता नहीं मिलती दिखी तो बाबा रामदेव गुस्सा हो गए और ऊटपटांग जवाब देने लगे. इतना ही नहीं बाबा रामदेव पत्रकार से गुस्से में बोले कि अब चुप हो जा, नहीं तो ठीक नहीं होगा.

महंगाई पर पत्रकार के सवाल से बौखलाए बाबा रामदेव, बोले- 'करले कै करेगा, चुप हो ज्या, आगे सवाल पूछेगा तो ठीक नहीं होगा'

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना मरीजों काे पतंजलि की कोरोनिल किट मुफ्त

इसके अलावा बाबा रामदेव ने कहा कि कर्णनगरी के नाम से प्रसिद्ध करनाल की पहचान दान, उदारता के लिए, परोपकार और सेवा के लिए है. यह भारतवर्ष की गौरवशाली परंपरा की प्रतीकस्थली है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पूर्व सांसद अश्वनी कुमार व पूर्व गृहमंत्री आईडी स्वामी सरीखी विभूतियाें से जुड़े इस स्थान पर दान करने वालों की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले दो दशक से करनाल से काफी लगाव रहा है. इनमें बाबू पदम सेन का नाम अग्रणी है, जिन्होंने भारतीय मूल्यों की रक्षा के लिए 90 प्रतिशत दान दिया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 31, 2022, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details