करनाल: घरौंडा थाने की पुलिस टीम ने 7 मई को बीकॉम छात्र रंजन की अपहरण करके हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पहले रंजन का अपहरण किया था और उसके करीब 3 घंटे बाद उसका शव बरामद हुआ था. पुलिस ने इस केस के मुख्य आरोपी गगसीना गांव के रहने वाले यक्षित पुत्र नरेंद्र को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
पूछताछ में आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है. आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है छात्र रंजन की हत्या प्रेम प्रसंग के मामले में हुई है. मृतक रंजन फोन पर किसी लड़की से बातचीत करता था जो कि मुख्य आरोपी यक्षित को पसंद नहीं था. यक्षित खुद उस लड़की को पसंद करता था. इसी के चलते उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पहले रंजन का अपहरण किया और फिर उसको गाड़ी में डालकर ले गए.
बताया जा रहा है कि अपहरण करने के बाद आरोपियों ने रंजन की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद रंजन के शव को मलिकपुर रोड के किनारे फेंक दिया और मौके से फरार हो गये. मृतक रंजन के चाचा चंदेश्वर राय ने थाना घरौंडा में एक शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया कि उसका साढू संजय लाल राय भी अपने परिवार के साथ वार्ड नंबर 3 धर्मवीर कॉलोनी में रहता है.