करनालः हरियाणा में 12 मई को मतदान होने हैं. ऐसे में प्रदेश में 100 प्रतिशत मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग नए निराले ढंग अपनाकर मतदान की अपील कर रहा है.
चुनाव आयोग की अनोखी पहल, प्याऊ लगाकर लोगों को किया जागरूक - नई पहल
प्रदेश में मतदान जागरूकता के लिए जिला एवं टोल प्रशासन द्वारा जगह-जगह अनोखे अभियान चलाए रहे हैं.
घरौंडा टोल टैक्स पर पानी की छबील लगा कर टोल एवं जिला प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विनय प्रताप सिंह के निर्देश पर लोकसभा आम चुनाव के लिए मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने की ये नई पहल की है.
गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए छबील लगाकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थापित बसताड़ा टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनो में सवार 20 हजार लोगों को विशेष कपों में पानी पिलाया जा रहा है. इन कपों पर मतदान की तिथि 12 मई अंकित की गई है.