हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में 3 छात्रों पर चाकू-तलवारों से हमला, दो की हालत गंभीर

कुरुक्षेत्र के शााहाबाद में कुछ युवकों ने तीन छात्रों पर चाकू और तलवारों से (Attack on students in Shahabad of Kurukshetra) हमला कर दिया. इस हमले में दो छात्र गंभीर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रेफर किया गया है.

Attack on students in Shahabad of Kurukshetra Knife attack on students in Kurukshetra Karnal Latest News
कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में 3 छात्रों पर चाकू तलवारों से हमला, दो की हालत गंभीर

By

Published : Mar 6, 2023, 8:28 PM IST

करनाल:कुरुक्षेत्र के शाहबाद में सोमवार को पेपर देने के बाद हुड्डा पार्क में बैठे हुए तीन छात्रों पर करीब एक दर्जन युवकों ने चाकू व तलवारों से हमला कर दिया. इस हमले में तीनों छात्रों को काफी चोटें लगी हैं वहीं 2 छात्र गंभीर घायल हो गए हैं. हमला करने वाले युवकों में कुछ छात्र भी शामिल हैं. प्रारंभिक जांच के अनुसार दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद दूसरे पक्ष ने इन छात्रों पर हथियारों के साथ हमला किया था.

शाहाबाद थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शाहबाद के हुड्डा पार्क में बैठे हुए छात्रों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है. जानकारी के अनुसार घायल होने वाले छात्रों के नाम नलवी गांव निवासी मयंक, करौली गांव निवासी सौरव और अंबाला का रहने वाला वीरेंद्र है. इस हमले में 2 घायल छात्रों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसमें से एक छात्र को एलएनजेपी हॉस्पिटल कुरुक्षेत्र में रेफर किया गया है, तो दूसरे छात्र को चंडीगढ़ पीजीआई में रेफर किया गया है.

पढ़ें:रोहतक में गबन का मामला: स्कूल में सफाई कार्यों की बनाई फर्जी रसीदें, जेई और ग्राम सचिव पर केस दर्ज

वहीं, डॉक्टरों की टीम से पुलिस को पता चला है कि इनके शरीर के कई हिस्सों पर चाकू व तलवारों के गंभीर निशान हैं. एक छात्र के पेट में चाकू से गंभीर चोट लगी है. जिससे उसके पेट के अंदर की नसें कट गई है. छात्र की ज्यादा गंभीर हालत देखते हुए शाहाबाद नागरिक हॉस्पिटल से उसे पीजीआई में रेफर किया गया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि शाहबाद के तुषार ने एक अन्य छात्र और उसके अन्य साथियों ने इन पर हमला किया था.

पढ़ें:रेवाड़ी में CM फ्लाइंग की कार्रवाई, बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर को थमाया नोटिस

पुलिस के अनुसार छात्रों के स्वस्थ होने पर उनसे पूछताछ की जाएगी कि किस वजह से उन पर हमला किया गया है. शुरुआती जांच में पुलिस को अंदेशा है कि दोनों पक्षों में कहासुनी होने के बाद कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में छात्रों पर हमला किया गया. शाहाबाद पुलिस थाना कुरुक्षेत्र के प्रभारी राजपाल ने कहा कि छात्रों के परिवार वालों से भी संपर्क किया जा रहा है, ताकि उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details