करनाल:कुरुक्षेत्र के शाहबाद में सोमवार को पेपर देने के बाद हुड्डा पार्क में बैठे हुए तीन छात्रों पर करीब एक दर्जन युवकों ने चाकू व तलवारों से हमला कर दिया. इस हमले में तीनों छात्रों को काफी चोटें लगी हैं वहीं 2 छात्र गंभीर घायल हो गए हैं. हमला करने वाले युवकों में कुछ छात्र भी शामिल हैं. प्रारंभिक जांच के अनुसार दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद दूसरे पक्ष ने इन छात्रों पर हथियारों के साथ हमला किया था.
शाहाबाद थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शाहबाद के हुड्डा पार्क में बैठे हुए छात्रों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है. जानकारी के अनुसार घायल होने वाले छात्रों के नाम नलवी गांव निवासी मयंक, करौली गांव निवासी सौरव और अंबाला का रहने वाला वीरेंद्र है. इस हमले में 2 घायल छात्रों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसमें से एक छात्र को एलएनजेपी हॉस्पिटल कुरुक्षेत्र में रेफर किया गया है, तो दूसरे छात्र को चंडीगढ़ पीजीआई में रेफर किया गया है.
पढ़ें:रोहतक में गबन का मामला: स्कूल में सफाई कार्यों की बनाई फर्जी रसीदें, जेई और ग्राम सचिव पर केस दर्ज