करनाल: सीएम सिटी के सेक्टर-12 में चोरों ने फिल्मी तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने एटीएम मशीन के पासवर्ड के जरिए एटीएम मशीन से करीब 11 लाख रूपये की चोरी की. पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर लिया है.
सीएम सिटी करनाल में चोरों के हौसले बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं. चोरों ने भी अपने आप को हाईटेक करते हुए डिजिटल तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है. आज चोरों ने सेक्टर-12 स्तिथ विजया बैंक की एटीएम मशीन से शातिराना तरीके से 11 लाख रुपये उड़ा लिए.