हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि कानूनों के खिलाफ असंध में किसानों ने खोला मोर्चा, दहन किया पीएम का पुतला - किसान धरना करनाल

करनाल में किसान नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला दहन किया. किसानों का कहना है, जब तक सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेती वो ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे.

Assandh's farmer burning pm statue during protest
कृषि कानूनों के खिलाफ असंध में किसानों ने खोला मोर्चा, किया पुतला दहन

By

Published : Oct 25, 2020, 3:35 PM IST

करनाल: केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में पूरे हरियाणा में रोष प्रदर्शन जारी है. दशहरे के मौक पर किसान संगठनों ने अनोखे तरीके से सरकार का विरोध किया. किसान संगठनों ने पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल के पुतले जलाए.

कृषि कानूनों के खिलाफ असंध में किसानों ने खोला मोर्चा, किया पुतला दहन

करनाल के असंध की अनाज मंडी में किसान नेता जोगिंदर झींडा, छत्रपाल सिंह, सतपाल बैनीवाल, कुलदीप सिंह समेत कई नेता बैठे हैं. ये किसान संगठन केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों को किसान विरोधी बता रहे हैं. जबकि सरकार का तर्क है कि इन कानूनों से किसानों की आय बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें:-चंडीगढ़ में पंजाब के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी को मारी गोली

धरनारत किसान संगठनों का कहना है कि जब तक सरकार इन काले कानूनों को वापस नहीं लेती, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अब किसान 5 अक्टूबर को दिल्ली का घेराव करेंगे और भारत बंद किया जाएगा. नाराज किसान नेताओं ने पीएम की शव यात्रा निकाली और पुतला दहन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details