करनाल:कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने सीएम मनोहर लाल और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती दी है. तंवर ने कहा कि अगर ये दोनों निकम्मे बरोदा उपचुनाव लड़ते हैं तो वे भी मैदान में आ जाएंगे. बता दें कि, अशोक तंवर सीएम सिटी करनाल पहुंचे थे, जहां उन्होंने ये बयान दिया.
अशोक तंवर ने कहा कि दोनों एक दूसरे को सिर्फ चुनौती देते रहते हैं, लेकिन काम कोई नहीं करते. दोनों ने अपने कार्यकाल में कितना विकास किया ये बरोदा में देखा जा सकता है. जहां विकास तो छोड़िए सड़क तक नहीं है. वहां सड़कों के नाम पर सिर्फ और सिर्फ गड्ढे ही नजर आते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता 2019 विधानसभा चुनाव में कृष्ण हुड्डा की टिकट कटवाना चाहते थे. साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि कुछ कांग्रेस के नेताओं की वजह से ही रणदीप सुरजेवाला जींद उपचुनाव हार गए थे.