हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अशोक तंवर बोले, कांग्रेस को खत्म करने पर हो रहा मंथन शिविर - Haryana AAP leader Ashok Tanwar

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी नेता अशोक तंवर ने पंचकूला में शुरू हुए कांग्रेस के तीन दिवसीय (Ashok tanwar on haryana Congress) चिंतन शिविर पर तंज कसा है. तंवर का कहना है कि कांग्रेस को खत्म करने के लिए ये चिंतन किया जा रहा है.

Ashok tanwar on haryana Congress
कांग्रेस को खत्म करने पर हो रहा चिंतन मंथन-अशोक तंवर

By

Published : Aug 1, 2022, 9:03 PM IST

करनालः कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर सोमवार को पंचकूला के मोरनी रोड (Congress Chintan Shivir in panchkula) स्थित गोल्डन टूलिप में शुरू हो गया है. कांग्रेस के इस चिंतन शिविर पर पूर्व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष व आप नेता अशोक तंवर का बयान आया है. तंवर ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता मर चुके हैं. बची कुची कांग्रेस को खत्म करने के लिए ये चिंतन शिविर (Ashok tanwar on haryana Congress) किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जी 23 बनाया ही कांग्रेस को खत्म करने के लिए गया है. कांग्रेस में कोई नेता नहीं बचा है. जो हैं वो अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए पार्टी में टिके हुए हैं.

तंवर ने कहा कि कांग्रेस में कोई किसी की नहीं सुनता और इसी (Haryana AAP leader Ashok Tanwar) कलह के कारण कांग्रेस बर्बाद हो रही है. सब नेता मोदी के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं ताकि जेल में जाने से बचा जा सके. कांग्रेस की आत्मा, जमीर मर चुके हैं और उसमें अब लड़ने की क्षमता नहीं बची है. तंवर ने अपने कार्यकाल में बने 3 कांग्रेस प्रभारियों को निकम्मे और टिकट बेचने वाला बताया. उन्होंने चिंतन शिविर में कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल के (Haryana Congress in charge Vivek Bansal) ना बुलाए जाने पर कहा कि पार्टी के लिए कोई कुछ करना चाहता है तो पार्टी के कुछ नेता उन्हें काम नहीं करने देते हैं.

अशोक तंवर ने ये भी कहा कि भाजपा हो या कांग्रेस, सब जगह कठपुतली का खेल चल रहा है. आप नेता ने कहा कि मैंने कांग्रेस को अपना बचपन, जवानी, खून, पसीना सब दिया लेकिन उसकी कोई वैल्यू पार्टी में नहीं मिली. उन्होंने ये भी कहा कि कुलदीप बिश्नोई की भाजपा से सेटिंग राज्यसभा (Rajya Sabha elections Haryana) चुनाव से पहले ही हो गई थी अब बस पार्टी में शामिल होने की टाइमिंग का इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details