हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: अपने जन्मदिवस के मौके पर अशोक तंवर मनाएंगे स्वाभिमान दिवस - करनाल न्यूज

पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद अशोक तंवर ने कहा कि अपने जन्मदिवस के मौके पर 16 फरवरी को करनाल में स्वाभिमान दिवस मनाया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि अब कांग्रेस में वापसी संभव नहीं है.

ashok aanwar will celebrate swabhiman divas on 16 february in karnal
अपने जन्मदिवस के मौके पर पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर मनाएंगे स्वाभिमान दिवस

By

Published : Feb 2, 2020, 8:58 AM IST

करनाल:हरियाणा केपूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने केंद्र द्वारा पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह बजट उम्मीद के मुताबिक नहीं है.

भारत वैश्विक मंदी का शिकार है- अशोक तंवर
पूर्व सांसद अशोक तंवर ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उद्योगों में गिरावट का दौर जारी है. उन्होंने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों की वजह से भारत वैश्विक मंदी का शिकार है. तंवर ने कहा कि सरकार का बजट निराशाजनक रहा है. अशोक तंवर ने कहा कि इस बजट में किसानों, रोजगार और मजदूरों के लिए कुछ खास नहीं है.

अपने जन्मदिवस के मौके पर पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर मनाएंगे स्वाभिमान दिवस

इसे भी पढ़ें: हिसारः स्वदेशी मेले में पहुंचे कृषि मंत्री, विधायकों के भ्रष्टाचार के आरोपों को बताया बेबुनियाद

'प्रदेश में हर जगह हो रहा भ्रष्टाचार'
अशोक तंवर ने कहा कि प्रदेश में हर जगह भ्रष्टाचार हो रहा है. सरकार द्वारा दिया जा रहा पैसा नीचे तक नहीं पहुंच रहा है. जिसके कारण प्रदेश में भ्रष्टाचार व्याप्त है. अशोक तंवर ने बिना नाम लिए हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते थे, वो आज उन्हीं के गोद में बैठे हैं.

सत्ता का अहंकार तोड़ने में मैं सफल रहा- अशोक तंवर
अशोक तंवर ने कहा कि उन्होंने सत्ता का अहंकार तोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का जो हाल हरियाणा में हुआ वह दिल्ली में भी होगा. उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार के बारे में सोचे. गांवों का विकास नहीं हो रहा है. इसके लिए सरकार रोडमैप तैयार करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details