करनाल: जिले की पुरानी सब्जी मंडी में इकठ्ठे होकर आशा वर्कर्स ने अपनी आवाज सरकार के खिलाफ बुलंद की. पूरे हरियाणा से इस आक्रोश रैली में आशा वर्कर्स की पदाधिकारी वहां पहुंचे और चेतावनी दी कि यदि मांगों पर सरकार ने धयान नहीं दिया तो सरकार को बड़े आंदोलन का सामना करना पड़ेगा.
बता दें कि सरकार के खिलाफ आशा वर्कर्स करनाल और उसके आसपास के जिलों से करनाल स्थित पुरानी सब्जी मंडी में पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारियों में जुटे. आशा वर्कर्स का कहना है कि उनकी मांगों पर सरकार लंबे वक्त से विचार नहीं कर रही हैं. सरकार और स्वास्थ्य मंत्री महज आश्वासन देते हैं. लेकिन उस पर कुछ अमल नहीं करते.
इसलिए सरकार को नींद से जगाने के लिए आज करनाल में आशा वर्कर्स इक्कठी हुई है. आशा वर्कर्स की मांगें हैं कि आशा वर्कर्स और एनएचएम को स्थाई किया जाए, न्यूनतम वेतन और जोखिम भत्ता लागू किया जाए. प्रोत्साहन राशि में कटौती वापस करें, स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत की जाएं और ऐसी तमाम मांगें हैं जिसको लेकर सरकार के सामने कई बार आवाज उठा चुकी है.