करनाल: असंध पुलिस की सीआइए टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से नशीले पदार्थों का मिश्रण जिसे लोकल भाषा में 'गट्टू' कहा जाता है, बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान असंध के वार्ड 11 के रहने वाले साहब सिंह के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:महेंद्रगढ़ पुलिस ने अवैध शराब की 100 पेटियों को किया नष्ट
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पिछले काफी समय से इलाक में अफीम और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा था जिससे करनाल जिले के युवाओं में भी नशे की लत बढ़ती जा रही थी.
पुलिस ने बताया कि प्राप्त सूचना पर सीआईए टीम द्वारा आरोपी साहब सिंह को उसके घर असंध से गिरफ्तार किया गया है. वहीं तलाशी लेने पर आरोपी के घर से पशुओं के बाडे़ में से 900 मिलीलीटर क्षमता के 67 डिब्बे भरे हुए और 6 डिब्बे नशीले पदार्थ गट्टू के बरामद किये गये है.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर में रेलवे रोड से बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
वहीं पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया है कि वो पिछले कुछ समय से इस अवैध नशे के कारोबार में लगा हुआ था. आरोपी ने बताया कि वो गट्टू को गाजियाबाद से मंगवाता है और यंहा लाकर मंहगे दामों पर लोगों को सप्लाई करता है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है और आगे की पूछताछ की जा रही है.