करनाल: शहर के विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोगों को कुट्टू का आटा खाना महंगा पड़ गया. दरअसल नवरात्रों के व्रत के दौरान कुट्टू के आटे से बनी चीजें को खाने से कई लोग बीमार हो गए. जिनका इलाज कल्पना चावला अस्पताल में चल रहा है और कुछ लोग निजी अस्पताल में भर्ती है.
नवरात्रों का आगाज हो चुका है. ऐसे में लोगों ने व्रत रखा हुआ है तो गौरतलब है कि कुट्टू का आटा लोगों ने लिया होगा. अब करनाल के अलग अलग जगहों के रहने वाले लोग जब अस्पताल पहुंचे तो सबको एक ही तरह बीमारी की शिकायत सामने आई. पेट दर्द, उल्टी, दस्त, बदन दर्द की बीमारी के कारण लोग परेशान थे. डॉक्टर ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार 25 के आस पास लोग बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है.
करनाल में कुट्टू का आटा खाने से करीब 25 लोग हुए बीमार कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल के डॉक्टर्स ने व्रत रखने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा है कि व्रत रखने वाले सभी लोग अच्छी क्वालटी का आटा प्रयोग में लें. उन्होंने कहा कि कई बार आटा पुराना होता है और हो सकता है लोग पुराना आटा खाने से ही बीमार हुए हों. डॉक्टर्स ने कहा कि ये जांच के बाद ही पता लग पाएगा की आटा पुराना था या फिर कोई और वजह है.
फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए फूड एंड सप्लाई विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है और विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है कि ये कुट्टू का आटा कहां-कहां सप्लाई हुआ है जिससे ये नौबत आ गई.
ये भी पढ़िए:कैथल की मंडियों में धक्के खाने को मजबूर किसान! देखिए ग्राउंड रिपोर्ट