करनाल: इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते (Arjun Chautala statement on BJP) हुए कहा कि यूपी और पंजाब चुनावों में अपनी हार के डर से सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए है. साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत से कार्यकर्ता पार्टी में वापसी कर रहे है.
इंडियन नेशनल लोक दल पार्टी के युवा नेता अर्जुन चौटाला करनाल (Arjun Chautala in Karnal) पहुंचे. सेक्टर 12 स्तिथ जाट धर्मशाला में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक (INLD party meeting Karnal) में भाग लिया. अर्जुन चौटाला ने बताया कि बहुत से कार्यकर्ता द्वारा पार्टी में वापिसी कर रहे है। अभी ज्यादा हम किसी के पास नही गए है,एकबार जाने की जरूरत है.
साथ ही सरकार पर निशाना साधते हुए चौटाला ने कहा कि सरकार ने तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों को बहुत सताया है. अब जब सरकार को आने वाले समय मे यूपी और पंजाब के चुनावों में अपनी हार दिखने लगी है तो इसी डर की वजह से सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापिस लिये है.