हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अमित शाह की करनाल रैली में आई महिलाएं बोलीं, हमें किसी योजना का लाभ नहीं मिल रहा, सुनिए

Amit Shah Karnal Rally: बीजेपी हरियाणा में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत से जुट गई है. इसी सिलसिले में गुरुवार को करनाल में अंत्योदय महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के जरिए सरकारी लाभार्थी वर्ग को खुश करने की कोशिश की गई. लेकिन अमित शाह के कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं ने सरकार की पोल खोल दी.

Amit Shah Karnal Rally
Amit Shah Karnal Rally

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 2, 2023, 9:37 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 10:06 PM IST

अमित शाह की करनाल रैली में आई महिलाएं बोलीं

करनाल:हरियाणा सरकार के 9 साल पूरा होने पर करनाल में अंत्योदय लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. अमित शाह के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा भाजपा अध्यक्ष नायब सिंह सैनी सहित प्रदेश के सभी मंत्री और विधायक शामिल हुए.

अंत्योदय लाभार्थी सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हरियाणा में जलाई जा रही प्रदेश और केंद्र सरकार योजनाओं को लाभी लेने वाले लोगों को सम्मानित करना. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया था कि इस कार्यक्रम में अंत्योदय योजना के तहत लाभ मिलने वाले करीब 30 हजार लाभार्थी हिस्सा लेंगे. ईटीवी भारत ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों से बात की तो कई को कार्यक्रम के बारे में ही नहीं पताथा.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के करनाल में अंत्योदय महासम्मेलन: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इन योजनाओं का किया शुभारंभ, प्रदेश में 1 जनवरी से बुढ़ापा पेंशन 3000

कार्यक्रम आई कई महिलाओं से बात की गई तो उन्हें अंत्योदय कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं थी. यही नहीं कुछ महिलाओं ने तो यहां तक कहा कि उन्हें सरकार की किसी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. कुछ महिलाएं इस कार्यक्रम को मोदी का कार्यक्रम बता रहीं थी तो कुछ मनोहर लाल खट्टर का. एक महिला ने कहा कि उसे बताया गया कि तुम्हे लोन मिल जायेगा. कार्यक्रम में कुछ महिलाएं ऐसी भी थीं जिन्होंने कहा कि उनको आयुष्मान कार्ड दिया गया है, जिसका फायदा मिल रहा है.

माना जा रहा है कि 2024 के चुनाव को लेकर हरियाणा में बीजेपी सरकार अंत्योदय लाभार्थियों के जरिए वोट बैंक बनाना चाहती है. इसी के चलते इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में 5 नई योजनाओं की घोषणा भी की गईं. फिलहाल 2024 से पहले हरियाणा में अब सियासी शक्ति प्रदर्शन का दौर शुरू हो चुका है.

ये भी पढ़ें-Amit Shah Rally in Karnal: अमित शाह की रैली का क्या है चुनावी समीकरण, आगामी चुनाव में वोट बैंक पर पड़ेगा प्रभाव?

Last Updated : Nov 2, 2023, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details