हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में आंगनबाड़ी वर्कर्स का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंची - haryana news in hindi

अपनी मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी वर्कर्स मंगलवार को करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने (Anganwadi workers protest in Karnal) पहुंची. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद होने के बावजूद आंगनबाड़ी वर्कर्स बैरिकेड्स तोड़कर मुख्यमंत्री आवास तक जाने का प्रयास किया.

Anganwadi workers protest in Karnal
Anganwadi workers protest in Karnal

By

Published : Jan 18, 2022, 5:43 PM IST

करनाल: हरियाणा में अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर्स लगातार कई दिनों से प्रदर्शन कर रही हैं. इसके लिए आंगनबाड़ी वर्कर्स ने प्रदेश के मंत्रियों और अन्य जन प्रतिनिधियों से मिलकर अपनी मांगें मनवाने के लिए ज्ञापन सौंपे हैं. ऐसे में मंगलवार को करनाल में आंगनबाड़ी वर्कर्स मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने (Anganwadi workers protest in Karnal) पहुंची. प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. इसके बाद भी प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़कर मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचने के प्रयास किये.

करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंची आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्परों को पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोकने का प्रयास किया. जिसके बाद वर्करों ने मुख्यमंत्री आवास के नजदीक बैठकर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. बता दें कि अपनी मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ी वर्कर्स का प्रदर्शन लगातार जारी है. ऐसे में कई किसान संगठनों एवं अन्य संगठनों ने भी आंगनबाड़ी वर्कर्स को अपना समर्थन दिया है.

आंगनबाड़ी वर्कर्स की मांगें

  1. 2018 में की गई घोषणाओं को लागू करते हुए महंगाई भत्ते की तमाम किश्त मानदेय में जोड़कर की जाए.
  2. महंगाई भत्ते का बकाया एरियर भी तुरंत दिया जाए.
  3. ऑनलाइन काम नहीं करवाया जाए.
  4. आंगनबाड़ी वर्कर से सुपरवाइजर के रूप में 50 प्रतिशत की पदोन्नति को बिना किसी शर्त के लागू किया जाए.
  5. आंगनबाड़ी केंद्रों का किराया बढ़ाया जाए.
  6. मेडिकल अवकाश दिया जाए.
  7. आंदोलन के दौरान आंगनबाड़ी वर्कर्स पर दर्ज मुकदमे निरस्त हो.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में आंगनबाड़ी वर्कर्स का प्रदर्शन, मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय के बाहर दिया धरना

गौरतलब है कि हरियाणा में पिछले काफी दिनों से आंगनबाड़ी वर्कर्स का प्रदर्शन जारी है. हालांकि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नये साल पर आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए घोषणाएं की थी. इसके बावजूद सरकार और आंगनबाड़ी वर्कर्स में सहमति नहीं बन पाई. जिसके बाद आंगनबाड़ी वर्कर्स ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर सरकार पर वादा खिलाफी के आरोप लगाये हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को वर्कर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंची. जहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया. वहीं आंगनबाड़ी वर्कर्स ने मांगें नहीं माने जाने तक आंदोलन जारी रहने की चेतावनी दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरो को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details