करनाल में हुंकार भरेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करनाल: हरियाणा में बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे हो गए हैं. इसी मौके पर बीजेपी सरकार करनाल में प्रदेश स्तरीय अंत्योदय महासम्मेलन का आयोजन कर रही है. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया है. दोपहर करीब 1 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम में पहुंचने का शेड्यूल है.
2024 का शंखनाद :इस अंत्योदय महासम्मेलन में प्रदेश भर से करीब 30,000 लाभार्थी शामिल होंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस दौरान लाभार्थियों को सम्मानित करने के साथ वहां मौजूद पब्लिक को संबोधित भी करेंगे. इसे बीजेपी के चुनावी प्रोग्राम के तौर पर भी देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि अमित शाह आने वाले लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार का शंखनाद कर रह रहे हैं. इस महासम्मेलन के जरिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने का काम करेंगे. राजनीति की दृष्टि से सूबे में करनाल काफी महत्वपूर्ण क्षेत्र है. इस वजह से अन्य पार्टियों की नजर यहां आने वाले लोगों की भीड़ पर भी है. रैली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस पूरे समय अलर्ट मोड पर है.
पंडाल के अंदर मुख्य स्टेज पर बड़ी स्क्रीन कार्यक्रम ख़ास, पंडाल ख़ास : कार्यक्रम स्थल पर काफी बड़ा पंडाल बनाया गया है, जिसको जर्मन हैंगर टेंट से कवर किया गया है. इसमें ना ही धूप का असर होता है और ना ही बारिश का. पंडाल के अंदर मुख्य स्टेज पर एक बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई है, जिससे पीछे बैठे लोग पूरे कार्यक्रम को आसानी से देख सकें. पंडाल में करीब 50,000 के करीब कुर्सियां लगाई गई है. वहीं एक लाख तक लोगों के पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसमें सरकार की योजनाओं को दर्शाया जाएगा.
बड़ी रैली के लिए मेगा तैयारी ये भी पढ़ें:Amit Shah Rally in Karnal: अमित शाह की रैली का क्या है चुनावी समीकरण, आगामी चुनाव में वोट बैंक पर पड़ेगा प्रभाव?
अमित शाह की रैली को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात. हरियाणा पुलिस की 27 टुकड़ियां रहेंगी तैनात: करनाल रेंज के आईजी सत्येंद्र कुमार के मुताबिक महासम्मेलन को लेकर करनाल पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं. यहां पर हरियाणा पुलिस की 27 टुकड़ियां तैनात रहेंगी. इसमें एक डीआईजी रैंक का पुलिस अधिकारी और 11 पुलिस अधीक्षक होंगे. सम्मेलन में आने के लिए कई जगह पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. सम्मेलन के अंदर और बाहर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम रहेंगे. वहीं आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की भी खास व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के लिहाज से यहां पर करनाल के आसपास के जिलों से भी भारी पुलिस बल बुला लिया गया है, ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो. वहीं कार्यक्रम स्थल पर डीजीपी खुद रहेंगे और सुरक्षा की व्यवस्था का जायजा लेते रहेंगे.
अंत्योदय महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी: कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने भी करनाल में 2 नवंबर को होने वाले अंत्योदय महासम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव में बेहतरीन कार्य करने और हरियाणा को देश में तीसरा स्थान मिलने पर सभी अधिकारियों और नागरिकों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि करनाल में 2 नवंबर को होने वाला अंत्योदय महासम्मेलन ऐतिहासिक होगा.
ये भी पढ़ें:अमित शाह की हरियाणा रैली में टीचर बढ़ायेंगे भीड़? कांग्रेस ने किया ये बड़ा खुलासा