करनाल: शहर में नेशनल हाइवे पर चलती हुई एंबुलेंस आग के गोले में तब्दील हो गई. जिसके बाद सड़क पर अफरा-तफरी सी मच गई. देखते ही देखते एंबुलेंस जलकर खाक हो गई, हालांकि गनीमत रही कि एंबुलेंस सवार वक्त पर बाहर निकल आए वरना ये हादसा बड़ा हो सकता था.
हादसा बुधवार शाम करीब 6 बजे हुआ. जब करनाल नेशनल हाइवे पर बलडी बाईपास पेट्रोल पंप के पास एक एंबुलेंस डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर के बाद एंबुलेंस में आग लग गई. हादसे का शिकार होते ही एंबुलेंस में सवार ड्राइवर समेत दो लोग बाहर निकल आए. गनीमत इतनी थी कि एंबुलेंस में कोई भी मरीज नहीं था. एंबुलेंस आग के गोले में तब्दील हुई तो हड़कंप मच गया. आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को हादसे की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और एंबुलेंस में लगी आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक एंबुलेंस पूरी तरह से जल चुकी थी.