करनाल: हरियाणा सरकार ने 14 दिसंबर से 10वीं और 12वीं क्लास तक के लिए स्कूल फिर से खोलने का फैसला किया है. हरियाणा में सभी निजी और सरकारी स्कूल बोर्ड परीक्षाओं के लिए 14 दिंसबर से खुल जाएंगे. इस बार छात्रों को स्कूल में आने से पहले स्वास्थ्य का प्रमाण पत्र देना होगा.
हरियाणा में बोर्ड परीक्षाओं के लिए 14 दिसंबर से खुलेंगे सभी स्कूल करनाल के जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी ने ईटीवी भारत हरियाणा के साथ बातचीत में बताया कि अभिभावकों को छात्रों को किन-किन चीजों का ध्यान रखना होगा. शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग ने एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) जारी कर दिया है.
इन क्लासों के लिए खुलेंगे स्कूल स्कूल में छात्रों के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जाएगा. राजपाल चौधरी ने बताया कि कोविड-19 के तहत बोर्ड की परीक्षाओं में सिलेबस को 40% कम कर दिया गया है. मार्च-अप्रैल में बच्चों की परीक्षाएं होनी प्रस्तावित हैं. जिसके चलते बोर्ड परीक्षार्थियों की कक्षाओं को शुरू किया जा रहा है.
इन नियमों के साथ खुलेंगे स्कूल ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर ठंड बढ़ी, किसान बोले- बर्फ भी गिर जाए यहां से नहीं हिलेंगे
इससे पहले लॉकडाउन के बाद स्कूलों को 21 सिंतबर से खोला गया था. लेकिन उस वक्त स्कूलों में बड़ी संख्या में छात्र और टीचर्स कोरोना पॉजिटिव मिले थे. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने फिर से स्कूलों को बंद करने का फैसला किया था. एक बार फिर से अब स्कूलों को खोला जा रहा है.