करनाल: हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी 1 जून को करनाल के अंबेडकर चौक स्थित डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम में शपथ ग्रहण करेंगे. राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे. इससे पहले वे कार्यकर्ताओं में संगठन मजबूती का मंत्र देते हुए जोश का संचार भी करेंगे. इसमें 1100 से ज्यादा पदाधिकारियों की शपथ के साथ प्रदेश में बदलाव की शुरुआत होगी.
शपथ ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव चौधरी निर्मल सिंह और प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर समेत पूरे प्रदेश के समस्त पदाधिकारी शामिल होंगे. इसके आलावा वाइस प्रेसिडेंट बलबीर सिंह सैनी, बंता राम वाल्मीकि, चित्रा सरवारा और आम आदमी पार्टी हरियाणा की अन्य विंगों के अध्यक्ष भी शपथ ग्रहण करेंगे. इसके बाद आम आदमी पार्टी का प्रदेश में जन-जन तक अपनी नीतियों को पहुंचाने का अभियान शुरू हो जाएगा. इसको लेकर कार्यकर्ताओं में जोश बना हुआ है.