करनाल:उपायुक्त निशांत कुमार ने मंगलवार को देर शाम विकास सदन में जिले के शराब ठेकेदारों के साथ व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने ठेकेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि लॉकडाउन के तहत हर ठेके पर व्यवस्था हो. कोई भी व्यक्ति जो शराब लेकर जाए. उसका रजिस्टर मेंटेन हो, जिसमें उसका नाम, पता और मोबाइल नंबर अंकित हो.
यदि ठेके पर शराब लेने वालों की भीड़ दिखाई दे तो टोकन व्यवस्था शुरू की जाए ताकि भीड़ पर अंकुश लगाया जा सके. हर ग्राहक के पास मास्क हो, इसके लिए ठेकेदार को व्यवस्था करनी होगी. ठेके के पास सैनिटाइजर हो और ठेकेदार का ही आदमी ठेके के सामने ग्राहकों की लाइन लगवाएगा और सारी व्यवस्था देखेगा.
ठेकेदारों के साथ बैठक करते उपायुक्त ठेके पर खड़ा होकर कोई भी ग्राहक शराब नहीं पिएगा. इसकी व्यवस्था भी ठेकेदार को देखनी होगी. यदि किसी ठेके पर भीड़ की स्थिति है तो इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए ग्राहक अपने साथ छाता लेकर आएं. तो सोशल डिस्टेंसिंग को काफी हद तक बनाया जा सकता है. ग्राहक इससे बारिश और धूप दोनों से बचेगा.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
सीएम सिटी करनाल में शराब के ठेके सुबह 8 बजे से शाम 6 बजकर 45 मिनट तक खुलेंगे. यदि इस अवधि के बाद कोई ठेका बंद नहीं हुआ तो ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और ठेके को सील कर दिया जाएगा. इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी अनिरूद्ध शर्मा ने बताया कि जिले में 114 ठेके की बोली हो चुकी है. किसी भी ठेके को कंटेनमेंट जोन में नहीं खोला जाएगा.