हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुनानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव, करनाल में अखंड पाठ का आयोजन

सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के मौके पर करनाल में खास आयोजन किया गया. निर्मल कुटिया में 52 अखंड पाठ गुरु ग्रंथ साहब जी का आरंभ कर दिया गया है.

गुरुनानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव

By

Published : Nov 11, 2019, 10:36 PM IST

करनाल: विश्वभर में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है. करनाल में भी प्रकाश पर्व के मौके पर निर्मल कुटिया सेक्टर 12 में भी खास आयोजन किए गए हैं. निर्मल कुटिया में 52 अखंड पाठ गुरु ग्रंथ साहब जी का आरंभ कर दिया गया है. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेने आ रहे हैं.

प्रकाश पर्व पर समागम का आयोजन

12 नवंबर को एक विशाल समागम भी किया जाएगा. इस दिन निर्मल कुटिया में कीर्तन और कथा वाचक भी पहुंचेंगे. इसके अलावा लंगर भी लगाया जाएगा.निर्मल कुटिया में पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने 550 साल पहले जो मानवता के लिए किया था वो कोई नहीं कर सकता है. गुरु नानक देव जी किसी एक के संत नहीं बल्कि सारी मानवता के संत थे.

करनाल के प्रकाश पर्व पर अखंड पाठ

ये भी पढ़िए:गुरुनानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव: कुरुक्षेत्र में धूमधाम से निकाला गया नगर कीर्तन

गुरुनानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव

सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले धर्मगुरु गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती के मौके पर देशभर में उत्सव मनाया जा रहा है. गुरुद्वारों को सजाया गया है और लगातार कीर्तन चल रहे हैं. गुरु नानक देव की जी जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है, जो कि इस साल 12 नवंबर को है. गुरु नानक का जन्म कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा 1526 ई में हुआ था. यही कारण है हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details