करनाल:जिले के फेज 2 में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज का विस्तार किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन को मिली है. शनिवार को हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के एडीजीपी डॉ. आर सी मिश्रा ने मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में प्रस्तावित इमारतों और अस्पतालों का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा.
उन्होंने कहा की मेडिकल कॉलेज में हॉस्पिटल , ट्रॉमा सेंटर , गेस्ट हाउस , पार्किंग , स्टॉफ आवास सहित अन्य इमारतों का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जायेगा. इसका फाइनल नक्शा तैयार कर लिया गया है और इसकी अप्रूवल मिलते ही काम शुरू कर दिया जायेगा. ये करनाल के लोगों के लिए एक बड़ा उपहार है. अब उन्हें इलाज के लिए अधिक दूर नहीं जाना पड़ेगा. एडीजीपी ने कहा की इस काम में 2 से 3 साल का समय लग सकता है. हमारा मुख्य फोकस इसकी क्वालिटी पर रहेगा.