हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में NH-44 पर बने अवैध ढाबों पर चला 'पीला पंजा' - करनाल हाईवे पर बने ढाबों पर कार्रवाई

करनाल में जिला नगर योजनाकार विभाग लगातार हाईवे पर बने ढाबों पर कार्रवाई कर रहा है. इसी के तहत नेशनल हाईवे-44 पर डीटीपी विक्रम सिंह के नेतृत्व में तोड़फोड़ दस्ते ने कई अवैध ढाबों को हटाया.

action on illegal construction in karnal
करनाल में बिना CLU के बने ढाबों पर चला 'पीला पंजा'

By

Published : Mar 17, 2020, 9:54 AM IST

करनाल:सरकारी नियमों के खिलाफ नेशनल हाईवे पर बने अवैध ढाबों को लेकर डीटीपी विभाग ने कड़ा रुख अपना रखा है. ढाबा संचालकों को ढाबे हटाने के नोटिस देने के बाद जिला नगर योजनाकार विभाग लगातार अवैध ढाबों के खिलाफ कार्रवाई में जुटा है.

करनाल में नेशनल हाईवे-44 पर डीटीपी विक्रम सिंह के नेतृत्व में तोड़फोड़ दस्ता हाईवे पर अवैध ढाबों को गिराने पंहुचा. रेस्ट हाउस के नजदीक बने ढाबे से कार्रवाई शुरू करते हुए विभाग की टीम कोहंड में बनें ढाबों तक पहुंची.

करनाल में NH-44 पर बनें अवैध ढाबों पर चला 'पीला पंजा'

डीटीपी विक्रम सिंह ने बताया कि बिना सीएलयू के कई ढाबों को गिराया गया है. हाईवे पर बिना अनुमति के बने ढाबों को चलने नहीं दिया जाएगा. सरकार ने सीएलयू के नियम आसान किए हैं, कोई भी ढाबा मालिक सीएलयू की नियम शर्तों को पूरा करने के बाद हाईवे पर ढाबा बना सकता है.

ये भी पढ़िए:अंबाला में कृषि विभाग के अधिकारियों ने किया खेतों का दौरा

बता दें कि करनाल में जिला नगर योजनाकार विभाग लगातार हाईवे पर बने ढाबों पर कार्रवाई कर रहा है. कई बार ढाबा मालिकों को ढाबा हटाने का नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन नोटिस के बाद भी जब ढाबों को नहीं हटाया गया तो जिला नगर योजनाकार विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details