करनालःआटा घोटाले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो अधिकारी बीच में शामिल था, उसका ट्रांसफर कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले में जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया की विजिलेंस टीम द्वारा पूरे मामले की शुरु से जांच करवाई की जा रही है.
आटा घोटाला मामले में आरोपी अधिकारी का ट्रांसफर, विजिलेंस की जांच जारी - राशन कार्ड
आटा घोटाला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि जो अधिकारी बीच में शामिल था उसका ट्रांसफर कर दिया गया है.
गौरतलब है कि सरकारी डिपो पर गरीब जनता को मिलने वाला आटा रखा जाता है. इस आटे को दूसरी पैकिंग मे डाल कर अधिक दामों पर बेचा जाता था. पिछले दिनों करनाल डिटेक्टिव टीम ने छापेमारी कर गोदाम से 320 क्विंटल 75 किलो सरकारी आटा बरामद किया था. मीडिया में खबर का खुलासा होने के बाद मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया और फिर मुख्यमंत्री तक भी पहुंचा. जिसके बाद से मुख्यमंत्री ने मामले की जांच विजिलेंस को सौंप दी थी और खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी का तबादला कर दिया गया था. हालांकि अभी तक इस बड़े मामले में शामिल लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.