हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डॉ. राजीव गुप्ता हत्याकांड: 2 और दिन बढ़ाई गई मुख्यारोपी की रिमांड - DGP

कुछ दिनों पहले सीएम सिटी में मशहूर डॉक्टर राजीव गुप्ता की हत्या कर दी गई थी. पुलिस हत्या के 3 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया.

डॉ. राजीव गुप्ता हत्याकांड: 2 और दिन बढ़ाई गई मुख्यारोपी की रिमांड

By

Published : Jul 15, 2019, 8:36 PM IST

करनाल: बीते दिनों सीएम सिटी जाने-माने डॉ राजीव गुप्ता की हत्या से दहल गया था. हत्या के मुख्यारोपी पवन दहिया सहित 3 आरोपियों को पुलिस ने जिला कोर्ट में पेश किया .

आरोपियों को किया गया कोर्ट में पेश

2 दिन बढ़ाई गई मुख्य आरोपी की रिमांड
थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि 7 दिन की रिमांड खत्म होने पर 3 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. मुख्य आरोपी पवन दहिया की रिमांड 2 दिन और बढ़ाई गई है. जबकि 2 दूसरे आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अब आरोपियों को 17 जुलाई को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

जानिए क्या है मामला?
सीएम सिटी में जाने-माने डॉक्टर राजीव गुप्ता की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. राजीव गुप्ता पर हमला तब हुआ था जब वो अपने अस्पताल से घर जा रहे थे. करनाल से विधायक और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस मामले पर नजर बनाए हुए थे. पुलिस ने 24 घंटे से भी कम वक्त में हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया. पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि पवन दहिया नाम के एक शख्स ने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर राजीव गुप्ता की हत्या की. आरोप है कि मुख्य आरोपी को डॉक्‍टर ने नौकरी से निकाल दिया था. इसी वजह से वो रंजिश रखे हुए था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details