हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: आर्मी में भर्ती के नाम पर करोड़ों की ठगी, 280 युवाओं को बनाया शिकार, दो गिरफ्तार - करनाल में सेना की नौकरी के नाम पर ठगी

हरियाणा के करनाल जिले में 280 युवाओं से आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी का (army job fraud in karnal) मामला सामने आया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड और उसकी साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

army job fraud
army job fraud

By

Published : Dec 22, 2021, 9:19 PM IST

करनाल: जिला पुलिस ने बुधवार को सेना में भर्ती कराने के नाम पर लोगों को ठगने वाले (army job fraud in karnal) एक गैंग का पर्दाफाश किया है. ये गिरोह अब तक 280 युवाओं से फ्रॉड कर चुका है. पुलिस ने गैंग के 2 सदस्य पकड़े हैं जिनमें गैंग लीडर कश्मीर का मंजूर अहमद गनी शामिल है. गनी को दिल्ली से पकड़ा गया. गिरफ्तार की गई उसकी दूसरी साथी महिला करनाल के घरौंडा की रहने वाली है. पुलिस दोनों को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.

मिली जानकारी के अनुसार अंबाला के रहने वाले रोहताश शर्मा ने करनाल पुलिस से शिकायत की थी. रोहताश शर्मा के अनुसार, वह अंबाला में अकादमी चलाता है जहां युवाओं को सरकारी नौकरी की तैयारी करवाई जाती है. वर्ष 2015 में उसके पास प्रमोद कुमार नामक युवक नौकरी की तैयारी करने आया था. प्रमोद ने ही उसे बताया कि करनाल के घरौंडा की धर्मवीर कॉलोनी में रहने वाली प्रवेश कुमारी नामक महिला पैसे लेकर भारतीय आर्मी में युवाओं का सिलेक्शन करवाती है. प्रमोद ने ही उसे प्रवेश कुमारी से मिलवाया.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: रेलवे ट्रैक पर प्रेमी ने प्रेमिका से पूछा मुझसे शादी करोगी, ना कहने पर ट्रेन के आगे लगा दी छलांग

प्रवेश कुमारी इस गैंग की एक कड़ी थी. जब रोहताश ने प्रवेश कुमारी से संपर्क किया तो उसने भी उनकी एकेडमी के युवाओं को भर्ती कराने का भरोसा दिया और बताया कि उन्होंने भर्ती कराने का रेट 4 लाख 20 हजार रुपये तय किया हुआ है, जिसके अनुसार भुगतान करना होगा. एकेडमी में तैयारी करने वाले करीब 200 युवा तैयार हो गए तो अधिकतर ने एडवांस पैसे भी दे दिए. इसके बाद वह युवाओं को जम्मू में एक कैंप में बुलाती, जहां उन्हें फर्जी ज्वाइनिंग व ट्रेनिंग पत्र भी थमा दिए गए.

इन्हें असली समझकर युवा नौकरी की इंतजार में रहे और जब काफी दिनों तक नौकरी नहीं लगी तो प्रवेश कुमारी कोई न कोई बहाना बना लेती थी. करनाल पुलिस ने इस केस की जांच सीआईए-वन की टीम को सौंप दी. जांच के दौरान सब-इंस्पेक्टर रणबीर सिंह की अगुवाई वाली टीम ने प्रवेश कुमारी को कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट से उसका 4 दिन का रिमांड लेकर पूछताछ की गई तो उसने जम्मू-कश्मीर के मंजूर अहमद गनी का नाम बताया जो इस गैंग का मास्टरमाइंड था. वह पुलिस के शिकंजे से बचता रहा. करीब छह माह पहले पुलिस ने उस पर 25 हजार का ईनाम रखा था, अब उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. अब तक की जांच के अनुसार, यह गैंग हरियाणा के करनाल, पानीपत, सोनीपत, जींद और दूसरे जिलों के तकरीबन 280 युवाओं के साथ तकरीबन 12 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर चुका है. गैंग इनसे 6 करोड़ रुपए ले चुका है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details