करनाल:थर्मल रिफाइनरी के पास गांव कुताना चौक पर तेलटैंकर मेंवेल्डिंग करते समय बड़ा हादसा हो गया. जहां एक पिता-पुत्र के जिंदा जलने की खबर है. वहीं इस हादसे में5 अन्य लोग झुलस गए हैं.घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तेल टैंकर में वेल्डिंग करते वक्त हादसा, पिता-पुत्र जिंदा जले - बड़ा हादसा
थर्मल रिफाइनरी के पास गांव कुताना चौक पर तेल टैंकर में वेल्डिंग करते समय बड़ा हादसा हो गया. जहां एक पिता-पुत्र के जिंदा जलने की खबर है. वहीं इस हादसे में 5 अन्य लोग झुलस गए हैं.
तेल टैंकर में हुआ ब्लास्ट
हादसा इतना भयानक था कि टैंकर के परखच्चे उड़ गए जो कि सौ फीट दूर तक जाकर गिरे. हादसे में दुकान के पास खड़े कई वाहन व मशीनें भी इसकी चपेट में आ गईं.
बताया जा रहा है कि हादसे का कारण वेल्डिंग करते समय टैंकर में बनी गैस है. इसी गैस की वजह से टैंकर का चैंबर ब्लास्ट हो गया.