हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

तेल टैंकर में वेल्डिंग करते वक्त हादसा, पिता-पुत्र जिंदा जले - तेल टैंकर

Breaking News

By

Published : Mar 22, 2019, 2:58 PM IST

Updated : Mar 22, 2019, 5:27 PM IST

2019-03-22 17:25:34

2019-03-22 14:50:43

तेल टैंकर की वैल्डिंग करते वक्त हुआ ब्लास्ट, कई किलोमीटर तक गूंजी आवाज

करनाल: थर्मल रिफाइनरी के पास गांव कुताना चौक पर तेल टैंकर में वेल्डिंग करते समय बड़ा हादसा हो गया. जहां एक पिता-पुत्र के जिंदा जलने की खबर है. वहीं इस हादसे में 5 अन्य लोग झुलस गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के वक्त पिता और पुत्र टैंकर की रिपेयरिंग कर रहे थे. हादसा पानीपत और करनाल की सीमा पर हाईवे पर कुताना चौक के नजदीक हुआ.

हादसा इतना भयानक था कि टैंकर के परखच्चे उड़ गए जो कि सौ फीट दूर तक जाकर गिरे. हादसे में दुकान के पास खड़े कई वाहन व मशीनें भी इसकी चपेट में आ गईं.

बताया जा रहा है कि हादसे का कारण वेल्डिंग करते समय टैंकर में बनी गैस है. इसी गैस की वजह से टैंकर का चैंबर ब्‍लास्‍ट हो गया. 

Last Updated : Mar 22, 2019, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details