करनाल:देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.आमजन को बार-बार जागरूक करने के बाद भी लोग सर्दी से बचाव के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो जाते हैं. इससे ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और जान से हाथ (accident in Karnal) धो बैठते हैं. ताजा मामला जिले के तरावड़ी कस्बे की चौधरी कॉलोनी में सामने आया है. जहां अंगीठी जलाकर सोना एक परिवार के मासूमों पर भारी पड़ गया. अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण 10 महीने की बच्ची और 16 वर्षीय किशोर (Two children died in Karnal) की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार परिवार रात में कमरे में अंगीठी जलाकर सोया था. परिजनों को सुबह 10 महीने की बच्ची व 16 वर्षीय किशोर अचेत अवस्था में मिले. इस पर परिजन उन्हें तरावड़ी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक बच्ची की मां ने बताया कि बुधवार देर शाम वह कुरुक्षेत्र से अपने घर तरावड़ी आए थे. सभी खाना खाने के बाद अंगीठी जलाकर सो गए थे. कमरे में दम्पति अपनी 10 महीने की बच्ची और उसके 16 वर्षीय मामा के साथ सो रहे थे.