हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में करीब 52 हजार मीट्रिक टन गेहूं की हुई आवक, जानें सरकारी एजेंसियों ने कितना किया उठान - करनाल गेहूं खरीद

करनाल जिले में गत दिवस तक करीब 52 हजार 309 मीट्रिक टन गेहूं की आवक विभिन्न परचेज सेंटरों और मंडियों में हुई है. जिसे सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया है.उपायुक्त ने बताया कि मंडियों से गेहूं उठान करवाने के आदेश खरीद एजेंसी को दिए गए हैं.

About 52 thousand 309 metric tonnes of wheat arrival in Karnal district - Deputy Commissioner
करनाल जिले में करीब 52 हजार 309 मीट्रिक टन गेहूं की हुई आवक- उपायुक्त

By

Published : Apr 9, 2021, 3:40 PM IST

करनाल:जिले की मंडियों में गेहूं की आवक नियमानुसार की जा रही है. उपायुक्त निशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में गत दिवस तक करीब 52 हजार 309 मीट्रिक टन गेहूं की आवक विभिन्न परचेज सेंटरों और मंडियों में हुई है. जिसे सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया है.उपायुक्त ने बताया कि मंडियों से गेहूं उठान तुरंत करवाने के आदेश खरीद एजेंसी को दिए गए हैं.
उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गेहूं की खरीद का कार्य 1 अप्रैल से शुरू किया गया है. गत दिवस तक जिले में करीब 52 हजार 309 मीट्रिक टन गेहूं की मंडियों में आवक हुई. जिसमें से खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 27 हजार 162.5 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 20 हजार 657 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन द्वारा 4 हजार 489.4 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है.

ये भी पढ़ें:पलवल की अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद को लेकर तैयारियां पूरी

उपायुक्त ने गेहूं की आवक के बारे में मंडीवार ब्यौरा देते हुए बताया कि असंध में 9246 मीट्रिक टन, बरसत में 1094.5 मीट्रिक टन, ब्याना में 107 मीट्रिक टन, गंगाटेहड़ी पोपड़ा में 339 मीट्रिक टन, घरौंडा में 12970 मीट्रिक टन, घीड़ में 38.5 मीट्रिक टन, इंद्री में 1949 मीट्रिक टन, जुंडला में 4382 मीट्रिक टन, करनाल में 9101 मीट्रिक टन, कुंजपुरा में 834 मीट्रिक टन, कुरलन में 33 मीट्रिक टन, मुनक में 710 मीट्रिक टन, नीलोखेड़ी में 152 मीट्रिक टन, निसिंग में 7950 मीट्रिक टन, राहड़ा में 512 मीट्रिक टन, सालवन में 910.9 मीट्रिक टन तथा तरावड़ी में 1980 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है.

ये भी पढ़ें:फरीदाबादः मंडियों में गेहूं खरीद की धीमी रफ्तार से खफा भारतीय किसान यूनियन

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वे मंडी और परचेज सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें. बिना मास्क के मंडी में आने की अनुमति नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन द्वारा दी गई हिदायतों का पालन करें और कोरोना से बचें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details