करनाल:कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला करनाल पहुंचे और जिला सचिवालय में पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान अभय चौटाला ने केंद्र सरकार और राज्य की गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा.
पंजाब में एनडीए से शिरोमणि अकाली दल के समर्थन वापस लेने के सवाल पर अभय चौटाला ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल सरदार प्रकाश सिंह बादल की पार्टी है. अगर वो इस देश में किसानों की बात करने वाला था. तो पहले छोटू राम थे. उसके बाद किसानों की सुध किसी ने ली तो वो चौधरी चरण सिंह ने ली थी. उसके बाद देश में किसान मसीहा के रूप में काम चौधरी देवी लाल किया था. आज इस देश मे केवल किसान हितैषी सरदार प्रकाश सिंह बादल का नाम लिया जाता है.
करनाल में आज इनेलो नेता अभय चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिला सचिवालय पहुंचे और कृषि कानूनों के विरोध में डीसी करनाल को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा. इस ज्ञापन के माध्यम से अभय चौटाला ने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.