हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बीजेपी ने घोटाले किए, तीन कृषि के काले कानून लागू किए- अभय चौटाला - अभय चौटाला कृषि कानून

करनाल के डबकौली गांव में जन जागरण अभियान के तहत अभय चौटाला ने किसानों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर कृषि कानूनों को लेकर जमकर निशाना साधा.

abhay chautala
abhay chautala

By

Published : Feb 14, 2021, 9:52 AM IST

Updated : Feb 14, 2021, 10:02 AM IST

करनाल: इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने इंद्री के डबकौली गांव में आयोजित किसान जन जागरण अभियान तहत लोगों को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि देश के अंदर कोरोना से लाखों मौते हुई. विदेश से देश में जब कोरोना आया तो प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन लगा दिया.

अभय चौटाला ने कहा कि हम सोचते थे कि लॉक डाउन से महामारी देश में नहीं फैलेगी, लेकिन बीजेपी सरकार ने कोरोना की आड़ में नए तीन काले कृषि कानून बना दिए. लाखों किसाान करीब तीन महीने से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं. इस सरकार ने सीमाओं पर कंकरीट की दीवारें बना दी और सड़कों पर कीलें गाड़ दी.

अभय चौटाला ने बीजेपी पर निशाना साधा.

अभय चौटाला ने कहा कि हमने सुना था कि हमारे साथ चीन, पाकिस्तान, भूटान व नेपाल आदि का बॉडर लगता है. परंतु हमने पहली बार सुना है कि टीकरी, सिंधु, गाजीपुर, पलवल आदि बॉर्डर भी हैं और इन बॉर्डर पर केंद्र सरकार ने कंकरीट की दीवारें बना दी और रास्तों पर कीलें गाड़ दी ताकि किसान दिल्ली में ना जा सकें. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को 80 दिन से ज्यादा हो गए. जिसमें 250 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- आंदोलन में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तो खैर नहीं, हरियाणा सरकार लाने जा रही कानून

अभय चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने दोस्तों को मालामाल करने का काम किया है और वो किसानों को आंदोलनजीवी कह रहे हैं. चौटाला ने कहा कि वो सोचते थे कि जिन किसानों की आंदोलन में मौत हुई हैं. प्रधानमंत्री अपना भाषण उन किसानों को श्रद्धांजलि देकर शुरु करेंगे, लेकिन किसानों को आंदोलनजीवी कहकर किसानों पर कटाक्ष किया. कारोना काल में प्रदेश सरकार ने कई घोटाले किए, जिनमें धान, शराब, रजिस्ट्री, पीपीटी किट आदि के घोटाले शामिल हैं.

Last Updated : Feb 14, 2021, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details