हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुश्ती संघ के चुनाव पर बोले अभय चौटाला- जिसको ज्यादा वोट वो जीता, कहा-खिलाड़ियों को लेकर नहीं होनी चाहिए राजनीति - कुश्ती संघ चुनाव विवाद

Abhay Chautala's attack on BJP: इनेलो नेता अभय चौटाला ने करनाल में मीडिया से कई मुद्दों पर बात की. कुश्ती संघ के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के ऊपर राजनीति नहीं करनी चाहिए. अभय चौटाला ने अमित शाह के हरियाणा और चंडीगढ़ दौरे को लेकर भी सवाल उठाया और कहा कि अमित शाह के द्वारा हरियाणा को कोई भी सौगात नहीं दी गई, वह केवल मुख्यमंत्री के आवास पर बैठकर के चले गए.

Abhay Chautala's attack on BJP
खिलाडियों को लेकर राजनीति नहीं- अभय चौटाला

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 23, 2023, 8:06 PM IST

करनाल: अभय चौटाला आज करनाल में गुरु ब्रह्मानंद की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. कार्यक्रम रोड बिरादरी के द्वारा आयोजित किया गया था. इस मौके पर चौटाला ने बीजेपी और कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए कहा कि जब हमने रोड सम्मेलन की तिथि रख ली तब कांग्रेस और भाजपा को भी इस समाज की याद आ गई. उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा में इनेलो की सरकार बनती है तो गुरु ब्रह्मानंद की जयंती के अवसर पर 24 दिसंबर को पब्लिक होली डे घोषित किया जाएगा.

खिलाडियों को लेकर राजनीति नहीं:अभय चौटाला ने कहा कि किसी भी मामले को लेकर खिलाड़ियों के ऊपर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कुश्ती संघ चुनाव में जिसके पास ज्यादा वोट होती है उसको जितने से कोई रोक नहीं सकता. कोर्ट ने पाबंदी लगाई थी लेकिन कोर्ट ने पाबंदी हटा दी. हर किसी व्यक्ति को एक नजर से नहीं देखना चाहिए, जिसको जो जिम्मेवारी दी गई है उस पर भरोसा करना चाहिए.

बीजेपी पर निशाना:अमित शाह के हरियाणा और चंडीगढ़ दौरे को लेकर उन्होंने सवाल उठाया कि अमित शाह के द्वारा हरियाणा को कोई भी सौगात नहीं दी गई. वह केवल मुख्यमंत्री के आवास पर बैठकर के चले गए. लोकसभा की सुरक्षा के मामले पर उन्होंने कहा कि इसमें बीजेपी की गलती है. जिसने पास बनवाए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो. लगता है कि भाजपा ने खुद षड्यंत्र रचा है. इससे पहले भाजपा ने मेवात में षड्यंत्र रचा था. मुख्यमंत्री ने खुद कहा था कि षड्यंत्र को मैं दुनिया के सामने लेकर आऊंगा लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ.

उपराष्ट्रपति की मिमिक्री का मामला: उपराष्ट्रपति की मिमिक्री के मामले पर बोलते हुए अभय चौटाल ने कहा कि राजनीति में एक दूसरे के ऊपर टिप्पणी पहले भी होती रही है यह कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन उपराष्ट्रपति इसमें समाज को लेकर आ गए. समाज तब कहां था जब हरियाणा में जाट आंदोलन हुआ था तब उन्हें जाट समाज की याद क्यों नहीं आई. यह कोई अपमान नहीं है. प्रधानमंत्री के भी ऐसे बहुत से वीडियो आ चुके हैं जहां पर लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 24 दिसंबर को भिवानी जिला के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, 95 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

ये भी पढ़ें: बजरंग पूनिया के बाद अब गूंगा पहलवान भी लौटाएंगे पद्मश्री, बॉक्सर विजेंदर सिंह ने भी पहलवानों का किया समर्थन, लिखा - सुख में सब साथी, दुख में ना कोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details