करनाल:किसान आंदोलन और राकेश टिकैत के समर्थन में अभय चौटाला आज गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. इससे पहले उन्होंने करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर किसानों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया. अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक सोची-समझी रणनीति के तहत किसान आंदोलन को खराब करने की कोशिश की है. लेकिन भाजपा अपने मंसूबों में ऐसे कामयाब नहीं होगी.
ये भी पढे़ं-NH-24 दोनों तरफ से बंद, गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बंद, उपवास पर बैठे किसान
उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने कुछ लोगों से किसान आंदोलन को खराब करने की लगातार कोशिश की और 26 जनवरी के दिन वो कुछ लोह किसानों के बीच में आए और सारा माहौल खराब किया. जिसको मीडिया ने खूब दिखाया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाजपा का चेहरा बेनकाब हुआ.
ये भी पढे़ं-जींद: किसान आंदोलन में महिलाओं की बढ़ेगी भागीदारी, गांव-गांव में शुरू की मीटिंग
उन्होंने कहा कि किसानों को शांतिपूर्ण तरीके से धरना के लिए मना कर रहे हैं. किसान और जवान को आपस में लड़वा रहे हैं. जबकि जवान भी किसान का ही बेटा है. लेकिन फिर भी ये परिवार को तोड़ने की बात की जा रही है. बीजेपी किसान और जवान को आमने सामने खड़ा कर रही है.
ये भी पढे़ं-जींद में हुई खापों और किसानों की बैठक, आंदोलन को लेकर लिए गए कई फैसले
उन्होंने कहा कि मैंने किसानों के लिए अपने विधायक पद से त्याग दे दिया है और मैं किसान का बेटा हूं. किसानों के लिए हर समय खड़ा रहूंगा. चौधरी देवीलाल ने हमेशा किसानों की आवाज उठाई है और किसानों के लिए लड़े हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसानों को सरकार और प्रशासन के द्वारा कर परेशान किया गया तो आप लोग मुझे आधी रात भी फोन कर सकते हो. मैं आपके बीच में ही खड़ा मिलूंगा.