करनाल:हरियाणा में बारिश की वजह से 14 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों की फसल जलमग्न हो गई है. वहीं, बाढ़ की वजह से कई लोगों की मौत हुई है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल सहित कई राज्यों में बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वहीं, अब बाढ़ को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. आप पार्टी की तरफ से हरियाणा की मनोहर सरकार को दिल्ली की बाढ़ का जिम्मेदार बताया जा रहा है. इस बीच हरियाणा के आप पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने भी मनोहर सरकार पर तंज कसा है.
ये भी पढ़ें:Haryana Flood: बाढ़ पर चल रही सियासत के बीच केजरीवाल पर मनोहर लाल का वार, पंजाब के सीएम के बयान पर ली चुटकी
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार की अनदेखी के चलते आज पूरा प्रदेश बाढ़ की चपेट में आ गया है. भाजपा सरकार ने हथिनी कुंड बैराज का पानी केवल दिल्ली की तरफ छोड़कर दिल्ली व हरियाणा को डुबाने का काम किया है. जबकि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की तरफ पानी छोड़ने का विकल्प था. दोनों तरफ पानी छोड़ने से जल स्तर कम हो जाता और बाढ़ ग्रस्त एरिया को राहत मिलती. उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की.